बैंगलोर से बोकारो पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1470 प्रवासियों की घर वापसी




बेंगलुरु से चलकर बोकारो स्टील सिटी स्टेशन राज्य के प्रवासी मज़दूरों को लेकर विशेष ट्रेन (ट्रेन संख्या 06207) 08:45am पहुंच को पहुची है. इस विशेष ट्रेन में कुल 1470 राज्य के प्रवासी मजदूर विभिन्न जिलों के हैं. 

Also Read: साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान...


सभी प्रवासी मजदूरों के स्वागत तथा उनके मेडिकल स्क्रीनिंग हेतु बोकारो जिला प्रशासन की पूरी टीम बोकारो रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।प्रवासी मजदूरों के स्वागत से लेकर उनके जिलों तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था कर ली गई हैं। 

Also Read: निचे Follow बटन दबा कर मेम्बर बनना बिलकुल ना भूलें.

बोकारो रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी सुबह 4:00 बजे से ही व्यवस्था बहाल करने में लगे हुए हैं जैसे ही ट्रेन बोकारो स्टेशन पहुंची सभी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें खाना प्रदान करते हुए उनके जिलों के बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बैठाकर उनके स्थानों की ओर रवाना किया जा रहा।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel