उधवा के 20 मजदूर महाराष्ट्र में फंसे, रुपये की किल्लत से घर वापसी में हो रही परेशानी
May 12, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार की पहल से रेल सेवाएं चालू की गई है। लेकिन लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने से लोगों को पैसे व अन्य चीजों की समस्या काफी हो रही है।
Also Read: फिर इंसानियत हुई शर्मसार, महिला से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज
जो प्रवासी मजदूर अपने घर आना चाहते है वो पैसों की किल्लत से घर आ नही पा रहे है।ताजा समाचार राधानगर थाना क्षेत्र के चाँद शहर के लगभग 20 मजदूर रुबैर बैलून इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लाहे, थाना खरदी, जिला तालुका शाहपुर जिला ठाणे महाराष्ट्र में काम करने कुछ माह पहले गए थे।
Also Read: साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान...
वही मजदूरों का आरोप है कि जिस कंपनी में हमलोग कार्यरत है वही कंपनी का मालिक व लेबर कॉन्ट्रेक्टर का कहना है कि अभी तुमलोग काम करो काम नही करने पर रुपया नही मिलेगा।
Also Read: सचिव व विद्यालय प्रबंधन समिति के संयोजिका पर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
वही मालिक ने कहा था कि अप्रैल तक काम करो सभी को घर भेज देंगे। लेकिन अभी घर जाना चाहते है तो हमलोगों को घर जाने का रुपया नही दे रहा है।जबकि सभी मजदूरों का जांच भी हो चुका है।सभी मजदूर घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहे है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.