सचिव व विद्यालय प्रबंधन समिति के संयोजिका पर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप




उधवा/साहेबगंज: जब आज कोविड 19 में सरकार एवं स्वंय सेवी संस्थाएं लाकडाउन से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए जद्दोजहद कर रहे है, और भलाई तथा मानवता का मिसाल पेश करने में लगे हैं। वहीं कुछ लोग आमजनता एवं बच्चों को शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Also Read: साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान...

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। उधवा प्रखंड के सुदूर पूर्व में अवस्थित पंचायत पश्चिम प्राण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोयेशटोला की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा, राजेश एक्का को आनलाइन आवेदन देकर विद्यालय सचिव मोजिबुर रहमान एवं संयोजिका के विरुद्ध धांधली की शिकायत की है।

आवेदकों ने आवेदन पत्र पर बताया कि प्राधान शिक्षक मोजिबुर रहमान ने अपनी पत्नी को गलत तरीके से संयोजिका के पद पर चयन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि संयोजिका के द्वारा चावल मात्र 900 ग्राम एवं पैसे नहीं दे रही है।

Also Read: फिर इंसानियत हुई शर्मसार, महिला से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज 

प्रबंधन समिति के सचिव मोजिबुर रहमान एवं संयोजिका ग्रामीणों को धमकी देते हैं कि तुम लोगों को जो करना है करो हमलोगों के पास विद्यालय तथा बच्चों को देखने का मेरे पास समय नहीं है। संयोजिका एवं सचिव के द्वारा विद्यालय को मनमानी ढंग से संचालन करने का भी आरोप लगाया है।

Also Read: निचे Follow बटन दबा कर मेम्बर बनना बिलकुल ना भूलें.

ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों ने माता समिति प्रबंधन समिति, सरस्वती वाहिनी का भंग करने की मांग की है। समिति के सदस्य एवं ग्रामीण दुलारी बीवी तसलीमा बीवी अब्दुल ताहिर संयोदा बीवी मनिरुदधीन शेख जहीरा बेगम फिरोज शेख कासिम शेख राकिब शेख सेरात अली आबदुल मोहसिन एनामुल शेख सेराजूल शेख सामिम शेख सादिकुल शेख अन्य दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उधवा से सम्पर्क नहीं किया जा सका है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.



Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel