बाहर फसे साहिबगंज के 15 समेत 144 श्रमिकों की घर वापसी



साहिबगंज: आज 441 श्रमिक बस के जरिये साहिबगंज लाया गया, जिसमे साहिबगंज के 15 लोग थे एवं बोरियो के 90, बरहेट के 67, तालझारी के 16, मंडरो से 1, राजमहल के 115,उधवा के 99, पतना के 12, बरहरवा के 126 लोग सामिल थे.

ALSO READ: मुम्बई से आ रहे ट्रक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, तीन घायल

इस सभी को रांची, मालदा, जमशेदपुर, दुमका, पटना, उड़ीसा, चेन्नई, रामगढ, बंगाल के अलग अलग हिस्सों से लाया गया था. जिसमे 195 लोग रेड जोन में थे जिसे आने के साथ ही थ्रोट स्वैप के लिए पोलिटेकनिक कॉलेज साहिबगंज में रखा गया है.


सभी श्रमिक की स्कैनिंग की जा चुकी है जिसमे सभी स्वास्थ्य पाया गया है, मेडिकल टीम की जाच के बाद सभी को भोजन कराया गया और होम कोरेनटिन के लिए भेज दिया गया है.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel