प्रधानमंत्री आवास योजना सूची से दर्जनों लाभुकों का नाम गायब,ग्रामीणों में आक्रोश



उधवा/साहिबगंज: भारत सरकार के महात्कांक्षी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसमें सभी योग्य गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है। इसी के तहत पहले लाभुकों का प्रपत्र जमा लिया गया था एवं जियो टैग भी हुआ है।

परन्तु एक वर्ष बाद दर्जनों लाभुकों का नई सूची से नाम गायब होने का मामला प्रकाश में है। जानकारी के अनुसार पंचायत राधानगर के वार्ड संख्या 05 में दो दर्जन से ज्यादा लाभुकों का नाम नया सूची से गायब है।

वार्ड सदस्य रतन मंडल ने बताया की सामाजिक,आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के अनुसार पंचायत में पहले यानी 2018 में कुल लाभुकों की संख्या 439 थी,जो अब 437 रह गई है।

एक वर्ष पूर्व में जिन लाभुकों का नाम था अभी इस सूची में शामिल नहीं है वो काट दिया गया है। वार्ड संख्या 05 में ही दो दर्जनों से ज्यादा लाभुकों का नाम गायब है।यह जांच का विषय है कि एक इतनी संख्या में नाम गायब कैसे हो गये है।

लाभुक संध्या देवी, पुतुल देवी,पवित्र देवी,संजो देवी,उदय मंडल,विरेन मंडल प्रफुल्लो मंडल शंकर मंडल आदि ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में हमलोग फार्म भरकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनसेवक के पास जमा किए थे।

कई महीने बाद हमलोगों का घर का फोटो एवं जियो टैग करके ले गया है,परन्तु आज तक घर नहीं बन सका है।लाभुक ने कहा कि सूची से नाम गायब कैसे हुआ मुझे मालूम नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए।

जिसको लेकर लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है और समाधान नहीं होने पर प्रशासन के समक्ष भूख हड़ताल करने की बात कही है।इस मामले में बीडीओ उधवा राजेश एक्का का कहना है कि एसईसीसी डेटा से नाम गायब/ हटाने की कोई गुंजाइश नहीं है।डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel