देर रात पहुंचेंगे साहिबगंज छात्र-छात्राएं, कोटा में फसे थे 69 स्टूडेंट्स...
May 3, 2020
Edit
लॉक डाउन की अवधी में झारखंड सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में फंसे हुए मज़दूरों को वापस झारखंड में लाये जाने की प्रक्रिया जारी है। साहिबगंज जिले के 69 छात्र- छात्रा कोटा में पढ़ाई कर रहे थे एवं लॉक डाउन के करन वहीं फसे हुवे थे, आज उन्हें देर रात सहिबगंज वापस लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: झारखण्ड के किन राज्यों में कितना छुट, साहिबगंज भी लिस्ट में सामिल
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि सभी छात्रों को प्रारंभिक जांच तथा स्क्रीनिंग के बाद अपने घर वापस भेजा दिया जाएगा, छात्र कल कोटा से ट्रेन के माध्यम से चले एवं आज अपने घर वापस आ सकेंगे।
आज उपायुक्त वरुण रंजन ने इन सभी मज़दूरों के आगमन स्थल लोहंडा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरिक्षण किया, तथा छात्रों के स्वागत के लिए तैयारियों का भी जायज़ा लिया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने सिविल सर्जन को छात्रों के आगमन के पश्चात उनके जांच तथा स्क्रीनिंग का निर्देश दिया,
कोरोना संक्रमण के कसी भी प्रकार के लक्षण मिलते ही तत्काल उन्हें कोरेंटिंन किया जाए एवं कोरेंटिंन में मिलने वाली सुविधा दी जाए।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी प्रक्रिया के बाद सुरक्षित अपने घर भजे जाने का निर्देश भी दिया, फिलहाल सभी लोग सामान्य होने के बाद भी घरों में कोरेंटिंन रहेंगे, यह पहला मौका है जब छात्र-छात्राओं को बाहरी राज्य से साहिबगंज वापस लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोटा से छात्रों को लेकर धनबाद पहुंची ट्रेन...
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये