सोशल साईट के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन व ज्ञान



जिला प्रशासन का अनोखा पहल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण पूरा जिला लॉक डाउन के कारण थम सा गया है जिले में किसी तरह का कोई भी गतिविधि पर प्रतिबंध लगा हुआ है

यह भी पढ़ें: देर रात पहुंचेंगे साहिबगंज छात्र-छात्राएं, कोटा में फसे....

 ऐसे परिस्थितियों में सोशल साइट डिजिटल के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से आम जनों  नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन व ज्ञान का विस्तार के लिए विभिन्न विधाओं से लाभ पहुंचा रहे हैं।

जिलेवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया है फेसबुक लाइव के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण सृजनात्मक कार्यों में लगे नई नई विधाओं को सीखने का यह बड़ा अनोखा अवसर प्रदान किया है

 जिला प्रशासन ने जिसमें संगीत गीत तबला वादक कला योगा पेंटिंग खाना बनाने के व्यंजन पोषाहार से संबंधित मनोवैज्ञानिक दबाव को कम करने के लिए तरह-तरह के विशेषज्ञों का ज्ञान आम जन तक पहुंचाया जा रहा है जिस में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं

यह भी पढ़ें: कोरोना शूरवीरों को सरहद के शूरवीरों का सलाम...

 जिसकी जैसी रूचि है अगर किसी को संगीत में है तो वह संगीत सीख रहे हैं तबला वादन महत्व तबला सीख रहे हैं स्वास्थ्य के लिए योगा पेंटिंग में है तो चित्रकारी सीख रहे हैं या फिर खाने का शौक है व्यंजन  बनाने का शौक है

तो वह एवं कृषि से संबंधित किसी का समस्या है वह कृषि  चिकित्सा के माध्यम से एवं अन्य गतिविधियों के लिए उनके विशेषज्ञ ज्ञान आम जन तक पहुंचाया जा रहा है उनमें काफी लोगों को घर में रहकर नई नई चीजें सीखने का एक अवसर प्रदान किया है साथ में एनएसएस के जिला नोडल ऑफीसर डॉ रणजीत कुमार सिंह समन्वयक के रूप में सहायता ली जा रही है

यह भी पढ़ें: Population control is the need of the hour...

 सभी कलाकारों व अन्य जानकर बुद्धिजीवियों से  समन्वय बनाकर लाइव  फेसबुक पर लोगों तक स्वस्थ रहने की सृजन करने की सीखने की और अन्य कलाओं की जानकारी एवं ज्ञान का विस्तार किया जा रहा है।

लॉक डाउन फेस 3 का प्रारंभ आज से  होने जा रहा है जो 2 हफ्ते तक चलेगा वहीं दूसरी और जिला प्रशासन ने शारीरिक रूप स्वस्थ मानसिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा सृजनात्मक कार्यों ,बौद्धिक रूप से ज्ञान का विस्तार व भावनात्मक रूप से लोगों से जुड़ा फिसकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर भावनात्मक  जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे जिले वासी को इसके फायदे भी उठा रहे हैं।

योग में चंदन कुमार संगीत में प्रख्यात संगीत शिक्षिका प्रभा बहादुरी बहदरी चित्रकला में श्याम विश्वकर्मा भोजन ममता विद्यार्थि कृषि में अमृत झा पोषण आहार अलका हेम्ब्रम मनोविज्ञान के लिए पूर्व प्राचार्या डॉ मृदुला सिन्हा पर्यवारण संरक्षण , जीवन शैली दर्शन  व महत्व डॉ रणजीत कुमार सिंह  आदि अपना सेवा दे रहे हैं।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel