पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाना में किया गया था प्राथमिकी दर्ज


खबर का हुआ असर

पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने पर दोषी ने मांगी क्षमा,कहा आगे और ऐसा कभी नही होगा.


उधवा / साहिबगंज:बीते बुधवार के दिन खबर संकलन के दौरान प्रखंड के एक स्थानीय पत्रकार के साथ आंगनबाड़ी सेविका के पति के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया था।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने गोवरगाडी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका संजीका के द्वारा घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पत्रकार जयराम मंडल से शिकायत की थी।

इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर जयराम मंडल ने उक्त आंगनबाडी केंद्र पर खबर संकलन करने पहुंचे थे।इस दौरान पत्रकार ने सेविका के पति से पूछताछ किया तभी सेविका के पति ने पत्रकार से उलझ गए व उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे।

क्या ये पढ़ा: पुलिस देख भागी बाराती, दूल्हा दूल्हा पर केस दर्ज..

और जान से मार देने की धमकी भी दी गयी।वही मामले को लेकर पत्रकार ने राधानगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।मामले को संज्ञान में लेते हुए राधानगर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को दोनों पक्षों को थाना में पेश होने की बात कही।

दोनों पक्ष थाना पहुंचे।इस दौरान पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने पर थाना प्रभारी बीके सिंह ने दूसरे पक्ष दीपेन मंडल को जमकर डांट फटकार लगाया।और पत्रकार की इज्जत व उनसे अच्छा वर्ताव करने की बात कही।

Breaking: 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत

वही दीपेन मंडल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पत्रकार जयराम मंडल से गलती होने की माफी मांगी।और कहा की ऐसा अभद्र व्यवहार पत्रकार के साथ आगे कभी नही होगा।समाचार लिखे जाने तक  पत्रकार के इच्छानुसार दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता किया गया था।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.



Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel