तालाब में तब्दील हुई सड़क,जलजमाव से राहगीर परेशान
May 7, 2020
Edit
उधवा/साहेबगंज: बरसात शुरू ही नहीं हुआ कि सड़कों पर जलजमाव अभी से शुरू हो गया है।ऐसी ही समस्या उधवा-राधानगर आरईओ सड़क मुख्य मार्ग पंचायत उत्तरी सरफराजगंज के घोषटोला के पास है।
वही जर्जर सड़क को लेकर समाजिक कार्यकर्ता श्री संदीप कुमार घोष ने बताया की इस जगह पर विगत कई वर्षो से यह समस्या है। जिससे इस सड़क पर चलने वाले सैकड़ों राहगीरों को परेशानी हो रही है।
Breaking: 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत
गंदा पानी के जमाव से कई प्रकार की बीमारी का प्रकोप भी बढ़ने की संभावना है।यह सड़क पर आमजनों के अलावे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद एवं अन्य गणमान्य लोग चलते हैं।
फिर इस जलजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है, कोई सुध लेने वाला नहीं है।श्री घोष ने कहा है हमलोग कई बार आलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या को अवगत कराया परन्तु कोई समाधान नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें: पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाना में किया गया था प्राथमिकी दर्ज।
उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अगर जलजमाव से निजात नहीं मिला तो वह चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.