सुहागरात में गर्मी के कारण दूल्हा छत पर सोने गया : सुबह कुएं में तैरता मिला दूल्हे का शव


Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बनौधा गांव में बीती सोमवार की रात बनौधा गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र, राकेश कुमार यादव की शादी महगामा थाना क्षेत्र के चिचोरी गांव में हुई थी।

suhagrat me garmi ke karan dulha chhat par sone gaya : subah kuwe me tairta mila dulhe ka lash

शादी के बाद राकेश अपनी दुल्हन को साथ लेकर मेहरमा के बनौधा गांव स्थित अपने घर मंगलवार को पहुँचा। हालांकि जब तक वो सुहागरात को सुहागरात समझता, तब तक उसे इस मौसम की गर्मियां सताने लगी।

जिसके बाद राकेश ने अपनी दुल्हन से कहा कि मैं छत पर सोने जा रहा हूँ। लेकिन दुल्हन को क्या पता था कि यह गर्मी का मौसम ही उसका सुहाग छीन लेगा।

हालांकि दुल्हन ने पूरी रात बेचैनी में गुजार तो ली, लेकिन सुबह जब राकेश का शव पास के कुएं में तैरता मिला तो दुल्हन के मानो होश ही उड़ गए। इस मामले पर पीड़ित परिवार ने बताया कि राकेश मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था,


इसीलिए वो रात में कुँए की तरफ गया होगा। हालांकि मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर को सूचना मिलते ही जितेंद्र कुमार वर्मा व शिवबच्चन सिंह समेत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पल्लवी ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "सुहागरात में गर्मी के कारण दूल्हा छत पर सोने गया : सुबह कुएं में तैरता मिला दूल्हे का शव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel