300 अस्पताल में भर्ती, 5 हजार से जयादा बीमार के साथ 7 की मौत



आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार की सुबह एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। हादसा सुबह 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुआ। इसमें एक बच्चे समेत अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। यह गैस एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से लीक हुई और 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल गई। 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। हादसा विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर दूर वेंकटपुरम गांव में हुआ। गैस लीक होते ही 50 लोग सड़कों पर बेहोश मिले। 

क्या ये पढ़ा: पुलिस देख भागी बाराती, दूल्हा दूल्हा पर केस दर्ज..

एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। ५०० से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ३ लोग वेंटिलेेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्‌डी से फोन पर बात की।



आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। एक आदमी की भागते वक्त कुएं में गिर जाने से जान चली गई। जिस प्लांट में हादसा हुआ, वह लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों से बंद था। 

कई लोग मौके पर भी पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले।कुछ लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए। जो गैस लीक हुई, वह पीवीसी यानी स्टाइरीन कहलाती है। यह न्यूरो टॉक्सिन है।

क्या ये पढ़ा: कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन श्रमिक स्पेशल ट्रेन में, यहाँ देखिये पूरी प्रक्रिया

रिसाव के बाद गैस 4 किलोमीटर के दायरे में फैल चुकी थी। इस दायरे में आसपास के 5 छोटे गांव आते हैं। वहां लोगों के घरों तक गैस घुस गई। लोगों को बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टियां होने के बाद उनकी नींद खुली। कई लोग बेहोश हो गए। गुरुवार सुबह तक वेंकटपुरम गांव से इसी तरह की तस्वीरें सामने आती रहीं। 


'vishakhapatnam gas leak'

कई लोग खड़े-खड़े बेहोश होकर गिरते नजर आए।वेंकटपुरम में लोगों को घबराहट, सीने और आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की है। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर एनडीएमए की आपात बैठक भी बुलाई।

आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम में आर.आर. वेंकटपुरम गांव  में एल.जी. पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव की खबर है आरही है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

लेख: निखिल अगरवाल

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel