बिजली व्यवस्था में नही आई बदलाव,प्रशासन के खिलाफ लोगों में फूट रहा आक्रोश



उधवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की समस्या काफी दयनीय हो गयी है। इससे आम लोगों के साथ साथ व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

लोग उमस भरी गर्मी में रात जगकर जीने को विवश है। सबस्टेशन में तकनीकी प्रॉब्लम का बहाना बताकर घंटों बिजली काटी जाती है। जबकि उपभोगताओं को प्रति माह समय पर बिजली बील भी भरना पड़ता है।

बावजूद क्षेत्रवासियों को नियमित बिजली सही तरीके से नही मिल पा रही है। महज खानापूर्ति के लिए एकाध व एक से दो घंटे ही बिजली आपूर्ति क्षेत्रवासियों को देती है। सोमवार से ही बिजली आपूर्ति बार बार ठप रहने से सैकड़ो गांव में अंधेरा पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक उधवा,पियारपुर,फूदकीपुर,प्राणपुर,दक्षिण पियारपुर, अमानत, सरफराजगंज, कटहलबाड़ी, श्रीधर, बेगमगंज, राधानगर, चाँदशहर, आतापुर तथा नौपाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

वही बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोगता काफी परेशान दिखे। विद्युत से उपयोग होने वाले उपक्रमों के साथ साथ बच्चों के पठन पाठन में भी समस्या उत्पन्न हो गयी है। वही लचर बिजली व्यवस्था के चलते उपभोगताओं में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।

वही उपभोगताओं का कहना है कि अक्सर गर्मी के दस्तक देते ही बिजली की आंखमिचौली आरम्भ हो जाती है।पावर सबस्टेशन में छोटी मोटी तकनीकी प्रॉब्लम बताकर घंटो बिजली काटी जाती है।

अक्सर बारिश,आंधी व तूफान के समय दिन भर  बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।प्रशासन के ढीले रवैये के कारण प्रखंड क्षेत्रों में अब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। इस तरह की समस्या रही तो चरणबद्ध होकर बिजली के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel