बैंक से अवैध निकासी का लगा आरोप,प्राथमिकी दर्ज
May 27, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से एक युवक के एकाउंट से एक हजार रुपया अवैध तरीके से निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले को लेकर पीड़ित ने बुधवार को राधानगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक प्राणपुर निवासी कसाब शेख के एकॉउंट संख्या 38123710261से दिनांक (20.03 20)को छात्रवृत्ति की एक हजार रुपया भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से अनाधिकृत तरीके से निकासी की गई है।
वही मामले को लेकर युवक कसाब शेख ने राधानगर में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की है। वही लिखित आवेदन में बताया है की पूर्वी प्राणपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र जिसका कोड संख्या 1A771P51 हैं जो मोहनपुर के लोकेशन से संचालित है,उसी बैंक से कसाब शेख के अकाउंट से छात्रवृत्ति का एक हजार रुपया अवैध तरीके से निकासी की गई है।
जिसकी सूचना मोबाइल में एसएमएस के जरिए प्राप्त हुआ है। जबकि युक्त युवक के द्वारा बैंक से कोई निकासी नही की गयी है। घटना की पूरी विवरण जानने के लिए युवक ने बैंक शाखा पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
वही पता चला कि पूर्वी प्राणपुर स्थित शांति मोड़ के पास भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र से अवैध तरीके से निकासी की गई है।इस दौरान युवक ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की मांग की है।वही घटना को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें