जंगली लोमड़ी के हमले से गांव में दहशत का माहौल


जंगली लोमड़ी के हमले से गांव में दहशत का माहौल


उद्धव/साहिबगंज:राधानगर थाना क्षेत्र के बालुग्राम में एक 7 माह की दूधमुहि बच्ची पर जंगली लोमड़ी के हमले कर देने के बाद गांव में अब दहशत का माहौल देखा जा रहा है।जानकारी के मुताबिक  बीते शुक्रवार की शाम बालुग्राम निवासी कल्लू शेख की 7 माह की पुत्री झूले पर थी।तभी जंगली लोमड़ी ने बच्ची को पास के जंगल की ओर ले भागा।बच्ची के रोने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया।इसके बाद लोमड़ी बच्ची को छोड़कर भाग गया।बताया जा रहा है कि बच्ची के गले मे दांत व पंजे के निशान है।इस दौरान ग्रामीणों ने पास के जंगल मे लोमड़ी को मारने के लिए काफी खोजबीन किया लेकिन लोमड़ी को वहाँ नही मिला।

Also read: 21प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

आननफानन में बच्ची को राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया।हालांकि बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है।इस घटना को लेकर बालुग्राम गांव के लोग काफी भयभीत है।लोमड़ी के भय से लोग रात जागकर समय व्यतीत करते है।ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव के लोग लोमड़ी के दहशत में है।इस तरह की घटना गांव में पहले कभी नही हुआ था।यह घटना पहली बार हुआ है।


साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.


        लेख: रबीउल आलम

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel