गैस उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है सब्सिडी का लाभ


गैस उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है सब्सिडी का लाभ


उधवा/साहिबगंज:सरकार  की ओर से आमजनता को राहत देने के लिए प्रति महीने लगभग 200-250 रुपए राशि प्रत्येक गैस उपभोक्ताओं को उनके बैंक खातों में स्थानांतरण की जाती है। इनमें काफी संख्या मेंं, दर्जनों ऐसे गैस उपभोक्ता हैं  जिन्हें वर्षों से सब्सिडी का लाभ  नहीं मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड के पंचायत उत्तरी बेगमगंज,चाँदशहर राधानगर,आतापुर आदि के गैस उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आने का मामला प्रकाश में आया है।

Also read:मौसम विभाग द्वारा इस आगामी चक्रवात के लिए एक चेतावनी


उपभोक्ता सुमित्रा देवी,संध्या बेवा,रैजुन बीबी, निलोफा बीबी,नेसारन बीबी व अन्य ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना के तहत वर्ष 2018 में वेदव्यास गैस ग्रामीण वितरक बेगमगंज के पास कनेक्शन कराया था। परन्तु आजतक मेरे बैंक खाते में एक रुपया भी नहीं आया है। वहीं रीना देवी चिरंजीत साह आदि का कहना है कि हमलोग सामान्य कोटि के गैस कनेक्शन लिए थे,एक दो बार छोड़कर मेरे बैंक खाते में सब्सिडी का रुपये आजतक नहीं आया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि जब गैस एजेंसी के पास जाने पर बैंक में जाकर राशि देखने की बात कही जाती है, वहीं बैंक में जाने पर कहा जाता है कि सरकार ने खाते  में राशि नहीं भेजा है।हमलोगों का यह समस्या बहुत दिनों से है,कोई सुनने वाला नहीं है। हमलोग गैस एजेंसी के कार्यालय एवं बैंक का चक्कर लगाते लगाते तंग आ चुकी हूं।इन महिला उपभोक्ताओं ने सरकार से उनके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा भेजने की मांग की है।


साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.


लेख: रबीउल आलम




















Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel