राशनकार्ड धारकों ने डीलर पर लगाया आरोप, एम.ओ. से की शिकायत
May 2, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा में डीलर द्वारा राशनकार्ड धारियों से 1 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से अनाज देने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उधवा प्रखंड में संचालित सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान को मई माह का खाद्यान्न निहशुल्क वितरण करने का निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को दिया है।
इस दौरान पतौड़ा प्रखंड के बकरी पालन एसएचजी द्वारा एक रुपया प्रति किलो की दर से कार्डधारियों को अनाज देने लगे।
इस बावत लगभग दो दर्जन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उक्त डीलर द्वारा मनमानी तरीके से एक रुपया प्रति किलो की दर से अनाज बाटने को लेकर एमओ से शिकायत की। शिकायत मिलने पर एमओ रवि शंकर ने उक्त स्थान पर पहुंचकर डीलर को डांट फटकार लगाया तथा निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.