आदर्श ग्राम के लोग मूलभूत समस्यों से है वंचित,सुविधाओं का नही मिल रहा लाभ



उधवा/साहिबगंज: सरकार बदलते गए, विधायक बदलते गए लेकिन गरीबों की समस्या नही बदली। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है। वही लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने से कमजोर वर्ग के लोगों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है।

किसी को खाने पीने की भोजन की कमी,किसी को रहने के लिए आवास की कमी न जाने कितने लोग अभी भी सरकारी योजना के लाभ से पूरी तरह वंचित है। वही जनप्रतिनिधियों की उदासीनता तो कहीं सरकार एवं प्रशासन की विकास की धीमी गति के कारण से कई गांवों के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

ऐसे ही एक आदर्श ग्राम का मामला सामने आया है। उधवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किमी दक्षिण- पश्चिम में स्थित पंचायत आतापुर के केशववाटी वार्ड संख्या 08 के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। इस गांव की आबादी लगभग चार पांच सौ के आसपास है।

कहने को तो यह एक आदर्श ग्राम है,और सरकार ने इस पूरे गांव को गोद ले रखा है।यहां न तो अच्छी स्कूल है न स्वास्थ सेवा है।एक प्राथमिक विद्यालय एक दो शिक्षक के सहारे चल रहे हैं।

यह गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है।इस गांव मेंं पेयजल की समस्या काफी दिनों से है। ग्रामीण शंकर रविदास,जीसू मरांडी,छोटा मिस्त्री सोरेन, जगरेश सोरेन,रामेश्वर मूर्मू आदि का कहना है कि हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है और न ही आज तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिला है।

ग्रामीणों ने ये बताया कि हमारे गांव में स्वच्छ पानी की किल्लत है। दो-चार चापाकल बहुत पहले से ही खराब पड़े है। एक चापाकल ठीक तो है लेकिन पानी में आयरन की मात्रा अत्यधिक होने के कारण पीने योग्य नहीं है।


कुआं का भी जलस्तर काफी नीचे है। ग्रामीणों को पानी लाने घर से काफी दूर जाना पड़ता है। इस संबंध में बीडीओ सह सीओ उधवा राजेश एक्का ने बताया कि यदि किसी भी गांव में स्वच्छ पानी की समस्या है तो अविलंव सभी खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

जहाँ ग्रामीणों को पेयजल की समस्या हो रही हो तो इसकी जानकारी अविलंब प्रशासन को दे,बहुत जल्द पेयजल की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel