मृतक तथा घायलों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग



उधवा/साहिबगंज: राजमहल नगर निगम पंचायत के अध्यक्ष सह जेएमएम के सक्रिय नेता केताबुद्दीन शेख ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मृतकों तथा घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Also Read: साहिबगंज में Corona फ़ैलाने वाला गढ़ बन्ने वाला है Govt. Quorentine सेंटर.

इस दौरान नप अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने पत्र की एक प्रतिलिपि उपायुक्त साहिबगंज वरुण रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी तथा बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को व्हाट्सएप तथा ट्वीटर के माध्यम से भेजा है।


वही पत्र के अनुसार नप अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन में फंसे मजदूर महाराष्ट्र से राजमहल लौट रहे थे। 5 दिनों के अंदर उधवा के 3 युवकों की मौत हो गयी थी।

Also Read: झमाझम बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

जबकि 2 की हालत अभी भी गंभीर है वही दिनांक 13 को महाराष्ट्र शहर के नासिक में सड़क दुर्घटना में प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी के 20 वर्षीय हारून शेख की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 40 वर्षीय रफीकुल शेख की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

वही दूसरी घटना बीते रविवार को महाराष्ट्र से राजमहल आने के क्रम में तीनपहाड़ ग्राम कोठी बगीचा हेमा पुल के समीप भीषण बाइक दुर्घटना में अमानत गांव के दो सगे भाई सरफराज 20 तथा समाउल शेख 23 की मौत मौके पर हो गयी थी तथा सईद शेख 23 की गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है जहाँ शायेद शेख जिंदगी और मौत की सांसें गिन रहे है। अलग अलग दुर्घटना में चार परिवार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गये है।वही नप अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने सीएम हेमंत सोरेन से सीघ्र ही छतिग्रस्त परिवारों के बीच आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel