Sahibganj News खबर का दिखा असर, 24 घंटे के अंदर माहोल का...



साहिबगंज: साहिबगंज न्यूज़ नें महिला कॉलेज के अंदर Govt. Quorentine सेंटर की हालात को विस्तार से दिखाया था के किस तरह अंदर लोगों को रखा जा रहा है आप यहाँ लिंक पर क्लिक करके खबर को देख सकते है.

न्यूज़ का असर 24 घंटे के अंदर दिखा, साहिबगंज DC उपयुक्त वरुण रंजन ने साहिबगंज न्यूज़ को twitter पर  रिप्लाई करते हुवे लिखा के सूचना प्राप्त होते ही तत्वारित कार्यवाही करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, साहेबगंज प्रतिमा कुमारी द्वारा निरिक्षण किया गया, क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निरेदश दिया गया है ।


प्रखंड विकास पदाधिकारी, साहेबगंज प्रतिमा कुमारी ने आकर मामले की जानकारी ली, साफ सफाई कराइ गई, लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ भी पढ़ाया गया.  लोगों को सेल्फ डिस्टेंस बनाये रखने और मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दिया गया.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel