कोटा से छात्रों को लेकर धनबाद पहुंची ट्रेन
May 3, 2020
Edit
02 मई 2020, शनिवार रत 1 बजे कोटा से खुली ट्रेन रविवार 3 मई 2020 को शाम लगभग 4 बाजे धनबाद पहुंच गयी। ज्ञात हो की ट्रेन में धनबाद , बोकारो, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज अन्य जिलों के लगभग 156 विद्यार्थी और अभिभावक मोजूद थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों को शुरुआती जाँच के बाद बस के माध्यम से उनके सहर तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।
घर वापसी के बाद सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर है। छात्रों से बात करने पर यह भी ज्ञात हुआ की छात्र कोटा में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों ने मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री और रेलमंत्री सभी को कहा धन्यवाद।
सभी झारखण्ड वासियों के लिए रहत की साँस लेने का समय है। साथ ही यह भी बता दे की ४ मई २०२० को त्रिवन्द्रम से भी हटिया, झारखण्ड के लिए ट्रेन रवाना की जएगी जिसमे लगभग १२०० मजदूर आने के अनुमान है। झारखण्ड सरकार यह कदम सराहनीय है।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये
लेख: निखिल अगरवाल