कोरोना शूरवीरों को सरहद के शूरवीरों का सलाम...
May 3, 2020
Edit
दिल्ली, 3 मई 2020: सेना के तीनो अंगों के जवानों ने कोरोना से लड़ रहे हज़ारो डॉक्टरों , नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे योद्धाओ के प्रति आभार प्रकट लरते हुए उन पर पुष्पवर्षा की गई। वायु सेना आसमान में सुखोई-३०, मिग-२९ और जैगुआर जैसे ऐतिहासिक विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट कर कई शहरों के विभिन्न अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर सम्मान दिया गया।
ये भी पढ़ें: यहाँ देखिये झारखण्ड के किन राज्यों में कितना छुट, साहिबगंज भी लिस्ट में सामिल
देश के विभिन्न शहरों में सेना द्वारा कोरोना शूरवीरों को विभिन्न तरीकों से सलाम किया गया। बता दे की सेना ने इसके लिए व्यापक इंतेज़ाम है। चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषना की थी कि सेना के तीनो अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। इसी क्रम में देश के बड़े शहर जैसे मुंबई,दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, लेह, गोवा समेत कई अन्य शहरों में प्रातः ११ बाजे के लगभग कई विमानों ने उड़ान भर कर शहरों में फ्लाई पास्ट कर पुष्प वर्षा की।
पहला फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवन्द्रम वहीं दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक किया गया। इंडियन आर्मी देश भर के करीब करीब सभी जिलों में कविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड परफॉरमेंस देगी। साथ ही नौ सेना के लड़ाकू जहाज दोपहर ३ बजे के बाद रौशन नज़र आएंगे। साथ ही कई शहरों में अस्पतालों के बहार आर्मी बैंड राष्ट्रगीत धुन और परेड कर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सलाम कर रही है।
ज्ञात हो की सुबह सरहद पर आतंकी मुतभेड़ में सेना के जवाबी करवाई के दौरान सेना ने दो आतंकवादीयों को ढेर कर दिया वही सेना को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। मतभेद के दौरान एक कर्नल समेत ५ वीर जवान सुबह हिंदवाड़ा सेक्टर में शहीद हो गये। इसके बावजूद सेना का यह रवैया सराहनीय है। सेना का यह हौसला देश को एकीकृत करने और सभी कोरोना योद्धाओ को कोरोना से जंग लड़ने में और ज्यादा प्रोत्साहित करेगा।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये
लेख: निखिल अगरवाल