सेविका पर लगा अनियमितता बरतने का आरोप, ग्रामीणों ने की सेविका हटाने की मांग
May 12, 2020
Edit

उधवा/साहेबगंज: लोग कोविड 19 लाकडाऊन के वजह से बेरोजगारी एवं क्रय शक्ति में हास हुआ है। वहीं आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा पोषाहार आदि में अनियमितता, मनमानी एवं धांधली थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसा ही एक मामला राधानगर थाना क्षेत्र के पंचायत श्रीधर के कालोनी नंबर 3 आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 207 के सेविका पर लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेविका दुलारी सरकार के द्वारा पोषाहार में निर्धारित मात्रा से कम कम देती है।
Also Read: फिर इंसानियत हुई शर्मसार, महिला से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज
अच्छी चावल कालाबाजारी में बेचते हैं और लाभुकों को कंकड़-पत्थर युक्त चावल का वितरण किया है। सेविका किसी को चावल आदि माप कर नहीं देती है। सेविका के ऊपर आरोप ये भी है कि अपने आंगनवाड़ी केन्द्र पर किसी को भी घुसने नहीं देती है।
Also Read: साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान...
विरोध करने पर लाभुकों के साथ बदसलूकी एवं परिजनों के साथ मिलकर मारपीट भी किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जो लाभुकों के परिजन के द्वारा विरोध करने पर चंद प्रकार की धमकी दी जाती है। सेविका कहती है कि जो भी मेरे विरुद्ध आवाज उठाने की कोशिश करेगा उसे रेफ केस में फंसा कर जेल भेजिवा देंगें।
आंगनबाड़ी केंद्र में दुकान चलाने की बात ग्रामीणों ने कही है। विदित हो कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीडीपीओ उधवा से लिखित शिकायत की थी। जिसके आलोक में पहले सीडीपीओ एवं बीते सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने जांच की, जिसमें ग्रामीणों ने कंकड़-पत्थर युक्त चावल दिखाया है।
Also Read: निचे Follow बटन दबा कर मेम्बर बनना बिलकुल ना भूलें.
ग्रामीणों के अनुसार जांच अधिकारी को वितरण पंजी सेविका ने नहीं दिखा पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने पर जांच तो की जाती, परन्तु सेविका के विरुद्ध कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं किया जाता है, जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है।
Also Read: प्रधानमंत्री द्वारा देश के नाम बड़ा ऐलान
ग्रामीण लिपीका दास रेखा बवाली दुर्गा विश्वास मालोती मंडल पारुल राय अनिता मंडल प्रमीला, जयंती दास चंचला कविराज फुलमला बरोई लक्खी सिकदार प्रिया कुमारी अन्य ने सेविका को अविलंब पद से हटाते हुए उच्चधिकारी से जांच कराने की मांग की है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.