झारखण्ड में कोरोना के १० मामले प्रकाश में आये है , कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर १२५ हुई।



Corona Update:
कुछ दिनों की राहत के बाद मंगलवार ०५ मई को फिर से झारखंड में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक बार में ये आकड़ा १० लोगों के  संक्रमित होने के वजह से अचानक भयावह नज़र आ रहे। इन १० नए मामलो में से दो नए मामले दुमका जिले में सामने आए हैं। 

इसके साथ ही राज्‍य का 13वां जिला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। दुमका में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। धनबाद, पीएमसीएच में इन मरीजों की जांच हुई थी। रांची में कुल 8 नए संक्रमितों के साथ झारखंड में मंगलवार को कुल 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके कारण राज्य में कुल संक्रमितों का आकड़ा १२५  १२५ हो गया है। 

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन...

दुमका में पहली बार कोरोना मरीज मिले हैं। ये दोनों पुरुष हैं।इधर रांची के रिम्‍स में पहले से भर्ती एक बच्‍ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।  एमजीएम, जमशेदपुर की जांच में आज कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रिम्‍स ने की है।

बताया गया है कि रांची में आज मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सभी राजधानी रांची के रहने वाले हैं। इनमें सभी कोरोना संक्रमित हिंदपीढ़ी के निवासी हैं। हिंदपीढ़ी के मरीजों में एक 45 तथा दूसरा 27 वर्षीय पुरुष है। एक सात वर्षीय बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। आज का चौथा कोरोना संक्रमित पहले से रिम्स में भर्ती बच्ची है। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद नई बीमारी ने दी दस्तक...

बता दें कि इससे पहले लगातार दो दिनों से झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था। जबकि अबतक कुल 28 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एक मरीज़ की मौत की पुष्टि हुई है और कुल ४ मौत हो चुके हैं राज्य में। 

इस तरह राज्‍य में कुल ९४  कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं। इन सभी को अलग-अलग अस्‍पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्‍टरों के मुताबिक सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनकी नियमित देख-रेख की जा रही है।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें.

लेख: Nikhil Agarwal

Related News

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel