ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
May 11, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज:
राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला बड़ा पुल के समीप बीते रविवार की शाम पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार राधानगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बड़ा पुल के समीप दो तस्कर ड्रग्स लेकर जा रहें हैं।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 124/20 भादवि की धारा 21 (ए),32 एमडीपीएस 1985 के तहत ड्रग्स के दो तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बाबुटोला बड़ा पुल के समीप कुछ युवक ड्रग्स का व्यापार करते है।इस दौरान पुलिस ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर बरहरवा-राजमहल एनएच 80 मुख्य सड़क बाबुटोला बड़ा पुल के समीप से ड्रग्स के 14 पुड़िया के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार दोनों ड्रग्स व्यापारी राजमहल थाना क्षेत्र के हसन टोला के बताए जा रहे है।
वही पुलिस की हिरासत में दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि राजमहल में किसी व्यक्ति के पास से ड्रग्स खरीदकर उधवा व आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे।बताया जा रहा है कि ड्रग्स का अवैध कारोबार कई महीनों से चल रहा था।
वही घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ कृष्ण कांत महतो राधानगर थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की। समाचार लिखे जाने तक राजमहल एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो ने इसे मार्फिन ड्रग्स होने की संभावना जताई है।
बहरहाल पुलिस मामले की सघन जांच पड़ताल कर रही है।इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी हाल में चलने नही दिया जाएगा। यदि क्षेत्र में ड्रग्स जैसे कई अवैध कारोबार चल रहे है तो जल्द ही छापेमारी कर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.