शहीद मुन्ना यादव को साहिबगंज में आखरी श्रद्धांजलि...
May 12, 2020
Edit
कल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के जंगल में हुई उग्रवादी घटना में शहीद स्वर्गीय मुन्ना यादव का पार्थव शरीर हेलीकाप्टर के माध्यम से साहिबगंज मुख्यालय स्थित जैप-9 ग्राउंड में लाया गया है।
यहां शहीद के पार्थव शरीर को सी.आर.पी.एफ. के जवानों द्वारा सलामी दी गयी वे साहिबगंज के उपायुक्त वरुण रंजन, सी.आर.पी.एफ. डीजीपी बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा, एस.पी. अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, साहिबगंज तथा जिले के वरिये पदाधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया एवं नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
साहिबगंज के लोगों ने इस घटना को लेकर दुःख जाहिर क्या है, लोगों ने उनकी आत्मा के सन्ति के लिए प्रथमा की, साहिबगंज समेत पुरे झारखण्ड में सोक का माहोल है. आपकी सहादत याद रहेगी.
Also Read: निचे Follow बटन दबा कर मेम्बर बनना बिलकुल ना भूलें.
Also Read: निचे Follow बटन दबा कर मेम्बर बनना बिलकुल ना भूलें.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.