रसूलपुर दहलान मे अभद्र व्यवहार करने पर लड़की ने मारी चाकू
May 27, 2020
Edit
साहिबगंज: रसूलपुर दहला मोहल्ले में विगत 1 सप्ताह से कुछ मनचला युवक मिलकर उसी मोहल्ले के रहने वाली एक लड़की को रास्ते में आते जाते उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
इस अभद्रता को लड़की पिछले कई दिनों से बर्दाश्त करती आ रही थी, आज दोपहर 1:30 बजे लड़की अपने घर से निकल कर जाने के क्रम में फिर वही लडकों ने उस लड़की को छेड़ते हुए उसके साथ अभद्रता व्यवहार किया।
लड़की विरोध करने पर लड़की को साथ मारपीट करने लगा, वही जब अपनी बहन से लड़ाई होता देख लड़की की छोटी बहन ने बचाव किया तो लड़का उसकी छोटी बहन से भी लड़ाई करने लगा और उसे पत्थर से मारकर चोटिल कर दिया।
इसी क्रम में अपनी छोटी बहन को घायल होता देख तो बड़ी बहन ने उस लड़के के पास में ही रखें चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तुरंत घटना स्थल पर पहुच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया.
फ़िलहाल दोनों बहनों को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया उधर पुलिस इस मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन में जुटी गई है
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें