महाराजपुर में बिना अनुमती दुकान खोलने पर किया गया सील



साहिबगंज: महाराजपुर रेलवे फाटक के करीब एक दुकान आज सील किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत द्वारा कुंदन कुमार महतो जो रेलवे फाटक के करीब दुकान चलता है उसके दुकान को सील कर दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार दुकान बिना परमिट के खोला गया था जो लॉक डाउन का पूर्णतः उलंघन है इसलिए इसे सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन अवधि में जो भी दुकानें उलंघन करती पाई जाएंगी उन्हें प्रशासन के द्वारा सील कर दिया जाएगा।


अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जानकरी देते हुए बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बेहद अहम तथा यह सभी दुकानदारों, बैंकों को निश्चित ही सुनिश्चित करना चाहिए सामाजिक दूरी दुकानदारों या बैंकों की ज़िम्मेदारी है.


 साथ ही बताया कि आवश्यक सामग्रियों की बिक्री सरकार तथा प्रशासन के निर्गत किये निर्देश के अनुसार ही करें, अगर वह इन निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाते हैं तो प्रशासन उनपर कोई नरमी नहीं बरतेगी तथा आवस्यक कार्यवाई भी करेगी।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel