सी.डी.पी.ओ. का वाहन रोककर ग्रामीणों ने की हंगामा
May 8, 2020
Edit
उधवा / साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी नंबर 3 में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र 207 में पोषाहार वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर सीडीपीओ ज्योतिका टोप्पो ने जांच की।
इस दौरान ग्रामीणों ने सी.डी.पी.ओ. ज्योतिका टोप्पो का वाहन लगभग आधे घंटे तक रोककर हंगामा किया। वही ग्रामीण संध्या विश्वास, दुर्गा विश्वास, लिपिका दास, ममुनी दास, बरोई आदि का कहना है कि उनलोगों को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 बुलाया गया था।
ब्रेकिंग न्यूज़: मुंबई से झारखण्ड आये युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस तुरंत मौके पर
इसके बाद सीडीपीओ ने उनसे जबरदस्ती एक सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिया। इसी बीच ग्रामीणों ने सीडीपीओ से पूछने पर वहाँ से कार्यालय की ओर निकल पड़ी। गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक सीडीपीओ का वाहन रोककर जमकर हंगामा किया।
ब्रेकिंग न्यूज़: होम क्वाराईंटाईन से ग्रामीणों में दहशत
वही विरोध जता रहे ग्रामीणों ने सादे कागज को फाड़कर फेक दिया।विदित हो कि श्रीधर 3 के आंगनबाड़ी के सेविका दलाली सरकार द्वारा पोषाहार वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर सीडीपीओ से शिकायत की थी।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.