ईद की नामज़ घरों पर पढ़ें, साहिबगंज में मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक
May 24, 2020
Edit
साहिबगंज: उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्ष्ता में आज जिले के सभी थाना प्रभारी एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल ईद की नमाज़ मस्जिदों में नमाज़ पढ़े। covid-19 के कारण घर में नमाज़ पढ़ने का निर्णय लिया गया।
की कोरोनो वायरस से बचने कें लिये सामाजिक दूरी बेहद ज़रूरी है। उपायुक्त श्री रंजन ने धर्म गुरुओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप मस्ज़िदों में अपने माध्यम से माइक के जरिये सभी को बताये कि इस बार मस्ज़िदों में नामज़ नही पढ़ाई जाएगी तथा लोग अपने घरों में नामज़ अदा करें।
उपायुक्त श्री रंजन ने बैठक में कहा बाहर से आए कई श्रमिकों को सरकार के कोरेंटिंन में रखा गया है तथा वह ईद के अवसर पर अपने घर नहीं जा सकेंगे यह काफ़ी दुखद है परंतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बेहद आवश्यक भी है।
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि इसके अलावे जिला में सखी मंडल दीदी के सहयोग से होम कोरेंटिंन में रहने के लिए लोगों को तथा आम जनों को भी अभी घरों में रहने हेतु जागरूक करेंगीं। उन्होंने बताया कि सेविका तथा सहियाओं द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा जिसमे आप सभी समाज के लोगों को सहयोग करने के लिए भी प्रेरित करें।
अगके 15 या 20 दिन काफ़ी महत्वपूर्ण है जब अधिक संख्या में प्रवासी मज़दूर जिले में आएंगे तथा इसमें लोगों को दूरी बनाए रखने घरों में रहने आदि के लिए जागरूक करने की आकश्यक्ता है, साथ ही साथ इसमें सभी लोग धैर्य बनाये रखें तथा प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी सहिबगंज पंकज साव, पुलिस उपाधीक्षक राजा मित्रा, जिला आपूर्ति पदधिकारि मिथलेश झा, बीडीओ साहिबगंज प्रतिमा कुमारी, सभी थाना प्रभारी, मुस्लिम गर्म गुरु आदि उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें