शराब विक्रेता पर ग्रामीणों ने लगाया नाजायज दाम वसूलने का आरोप



उधवा/साहेबगंज: इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। वर्तमान महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाया जा रहा है।

सरकार के आदेशानुसार देशभर में सभी शराब के दुकानें तो खुली है लेकिन लाकडाउन के आड़ में ठेका शराब विक्रेता पर ग्रामीणों ने नाजायज दाम वसूलने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तरी पंचायत अंतर्गत बेगमगंज, बेलमोड़ स्थित एक सरकारी शराब  ठेका की दुकान है।

ग्राहक शंकर साह,सूरज मंडल कमलेश मंडल कुणाल गोस्वामी, मनोज मंडल पंचायत समिति सदस्य अपूर्व स्वर्णकार आदि ने आरोप लगाया है कि बैकारडी देशी शराब का अधिकतम खुदरा 179 रुपए एवं उत्पादन तिथि 2018 है, 

जबकि शराब विक्रेता के द्वारा नाजायज तरीके से 290 रुपया वसूला जा रहा है। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि नियम कानून के ताक पर रखकर दुकान का संचालन होता है। शराब विक्रेता क्रेता के द्वारा केसमेमो/बिजिट नहीं दिया जाता है।

जहां लॉक डाउन में दुकान सुबह दस बजे से खोलने एवं रात आठ बजे के बाद बंद कर देना चाहिए वह मनमानी ढंग से दुकान सुबह सात बजे ही खोल देता है और देर रात तक खुला रहता है। ग्रामीणों ने उक्त शराब ठेके दूकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में शराब विक्रेता पिंटु कुमार का कहना है कि उपर से ही दाम में बढ़ोतरी होने के कारण अधिक रुपया क्रेता से लिया जा रहा है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel