ट्रैक्टर की धक्के से एक बकरी की मौत



उधवा/साहिबगंज: प्रखंड के बेगमगंज पंचायत अंतर्गत खुटहरी टोला के सामुदायिक भवन के निकट शनिवार को ट्रैक्टर की धक्के से एक बकरी की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर कटहलबाड़ी से मकई लोड कर बेगमगंज की दिशा की ओर आ रही थी। इसी बीच सामुदायिक भवन के पास अचानक एक बकरी को धक्का मार दिया।

जिससे बकरी की मौत घटनास्थल पर हो गयी।इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को घटनास्थल पर रोक दिया,तथा उचित मुआवजा की मांग करने लगे। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर चालक ने बकरी मालिक को मुआवजा देकर मामले को रफा दफा किया।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel