क्वारंटाइन केंद्र से भागे 7 प्रवासी मजदूर,प्रशासन द्वारा 107 की कार्यवाई लागू



उधवा/साहिबगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन लागू है।वही कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन तथा प्रखंड प्रशाशन पूरी तरह से मुस्तैद है।

कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वार ढेरों अहम कदम उठा रही है। क्वारं टाइन से भागे प्रवासी मजदूरों की सूचना पाकर शुक्रवार की देर रात क़रीब 1 बजे अनुमण्डल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,डी0एस0पी एवं थाना प्रभारी राजमहल ने उधवा क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पियारपुर सीएचसी उधवा क्वारंटाइन सेंटर में 7 लोग फ़रार थे, तथा सूचना प्राप्त होते ही वह दीवार फांद कर केंद्र वापस आने की कोशिश कर रहे थे।उन्होने बताया कि उन सभी 7 लोगों को तत्काल पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया है।

एवं उन सभी 7 लोगों पर प्रशासन द्वारा धारा 107 के तहत कार्यवाई की जाएगी।श्री सत्यार्थी ने बताया कि केंद्र में लापरवाही एवं ढील को लेकर क्वारंटाइन सेंटर इंचार्ज तथा मुखिया को कारण बताओ नोटिस भी निर्गत किया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी पर कार्यरत ए0एस0आई0 को भी कारण बताओ नोटिस भी निर्गत किया गया है। 

कहा की सभी 7 लोग जो क्वारंटाइन सेंटर से फ़रार हुए थे उनके घर वालों को भी क्वारंटाइन किया गया है।क्वारंटाइन सेंटर में किसी भी प्रकार के नियमों के विरुद्ध उल्लंघन को प्रशासन द्वारा बर्दास्त नहीं किया जाएगा तथा उसमें लिप्त लोगों के अलावे क्वारंटाइन सेंटर इंचार्ज, मुखिया आदि पर भी सख़्त कार्यवाई की जाएगी।

साथ ही क्वारंटाइन सेंटर से भाग कर घर जाने वाले लोग सतर्क हो जाएं इससे आप पर कार्यवाई होने के साथ साथ आपके घर के सदस्यों को भी प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन में रखा जाएगा तथा यह परिवार एवं समाज के लोगों के लिए सुरक्षा के लिहाज से भी ख़तरनाक साबित हो सकता है।

आप सभी ग्रामीणों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी ऐसे क्वारंटाइन सेंटर से फरार लोगों को गांव में आने न दें तथा इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें।निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सह सीओ उधवा राजेश एक्का,एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट,थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel