ईद के चाँद का हुआ दीदार,आज धूमधाम के साथ मनाई जाएगी ईद
May 25, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न जगहों में आज ईद का त्योहार धूमधाम व हर्षउल्लास के मनाई जाएगी। वहीं रविवार को ईद-उल-फितर के चाँद का दीदार हुआ।
हालांकि इस साल लॉकडाउन के चलते ईद की सामूहिक नमाज ईदगाह में अदा नही की जाएगी। बल्कि घरों में नमाज अदा होगी। प्रशासन ने लॉकडाउन का अनुपालन कराते हुए लोगों से घर में ही ईद की नमाज पढ़ने का आग्रह किया है।
देशभर में ऐसा पहली बार हो रहा है जो ईद की नमाज ईदगाह के बदले घरों में अदा की जाएगी। बता दें कि रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार कर लोग अगले दिन ईद मनाते हैं। जानकारी के अनुसार उधवा,पहाड़गांव, पियारपुर, अमानत, सरफराजगंज, फूदकीपुर, कटहलबाड़ी, बेगमगंज,चाँदशह सहित विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को ईद का त्योहार मनाई जाएगी।
इस बार ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद इस त्योहार को शव्वाल महीने की शुरुआत में मनाया जाता है। जो इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना होता है जो रमजान महीने के खत्म होने के बाद शुरू होता है। इस दिन लोग नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं।
ईद उल फितर को मनाने का मकसद ये है कि पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखा जाता है और अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र मिलने का दिन ही ईद कहलाता है। इस उत्सव को पूरी दुनिया के मुस्लिम लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं।
लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं।ईद की मुबारक देते हैं।लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए ये पर्व मनाया जायेगा। ईद के दिन गरीबों को फितरा देना वाजिब होता है जिससे वो लोग जो गरीब हैं अपनी ईद मना सकें और समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें।
इस दिन लोग अपने घरों में सिवैया,पूरी व तरह तरह के विशेष व्यंजन बनाते हैं जिसे सभी लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं,और अपने व पड़ोसन मेहमान को दावत देकर पकवान खिलाते है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें