बीडीओ ने प्रवासी मजदूरों के बीच किया जॉब कार्ड का वितरण



उधवा/साहिबगंज: आज पूरे विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी से निबटने को लेकर जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

इस जानलेवा वायरस से अब तक भारत मे लाखों लोगों  की मौतें हो चुकी है। अभी भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक हजारों लोग कोरोना से संक्रमित है। सरकार तथा प्रशासन के पहल विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर लाने की कोशिश जारी है।

वही रेड जॉन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना जांच कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन केंद्र में रखा जा रहा है। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की ओर से सुविधा मुहैया की जा रही है।

प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत लालबथान स्थित आईटीआई कॉलेज में बने क्वारंटाइन केंद्र से 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके सभी प्रवासी मजदूरों के बीच बीडीओ से सीओ उधवा राजेश एक्का ने जॉब कार्ड का वितरण किया।

इस दौरान जॉब कार्ड निर्गत कर सभी को अपने घर भेज दिया गया।क्वारंटाइन के प्रभारी पिनाकी घोष ने बताया कि सभी 18 मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद सभी को घर जाने की अनुमति दी गयी है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel