झमाझम बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत
May 20, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: बुधवार को जिला समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से आसमान में काले काले बादल छाए रहे। बदल के साथ तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी हुई।
जानकारी के मुताबिक उधवा,बरहरवा, मंडरो,तालझारी,बोरियो,तीनपहाड़,राजमहल सहित विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।
वही बारिश से कुछ फसलों को नुकसान हुई तो कुछ फसलों को फायदा भी हुआ है। बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
Also Read: साहिबगंज में Corona फ़ैलाने वाला गढ़ बन्ने वाला है Govt. Quorentine सेंटर.
वहीं बीते मंगलवार से ही आसमान में बादलों का डेरा काफी जमा रहा और ठंडी हवाओं के चलने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। इस दौरान क्षेत्र में अभी तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है।
मानसून में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी से बने चक्रवात का असर है। वही आसपास के गांव में पहले दिन तो इसका आंशिक असर ही देखा गया, लेकिन आगे देर तक तेज हवा व बारिश होने का अनुमान है। वहीं आसमान में बादल मंडराने का सिलसिला जारी है। अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग कर रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.