लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगा खुला और बंद : यहां देखे




लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगा खुला और बंद : यहां देखे

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्ष्ता में आज लॉक डाउन अनुपालन, जिले में लॉक डाउन अवधि के दौरान हुए कार्यों की जानकारी एवं लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देश से संबंधित प्रेस ब्रीफ़िंग की गई।उपायुक्त ने प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की पूरे देश मे लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है, तथा जिले में पिछले सभी चरण सफल रहे हैं।


उन्होंने मीडिया से कहा लॉक डाउन 4.0 में झारखंड सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन जिले में किया जाएगा । तथा दिए गए निर्देश के अनुसार दुकानें खुल सकेंगी।
परन्तु सभी जगहों पर सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करना होगा। दुकान खोलने से पहले जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन न करने पर प्रशासन सख्ती से व्यवहार करेगा। मीडिया के माध्यम से उपायुक्त वरुण रंजन ने जनता से अपील की लॉक डाउन की पूरी प्रक्रिया के प्रति लोग जागरूक हों एवं इसकी आवस्तकता समझे। तथा लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, तथा प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील की लोग मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करें।

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। तथा 2000 लोगों को सरकार के कोरेंटिंन में रखा जा रहा है एवं बांकी लोगों को होम में कोरेंटिंन में रखा जा रहा है। तथा होम कोरेंटिंन में भेजे जा रहे लोगों को जिला प्रशासन 15 दिनों का सुखा राशन भी दे रही है।बाहर से आ रहे लोगों को कोरेंटिंन कार्ड निर्गत किया जा रहा है।

उपायुक्त श्री रंजन ने मीडिया से बताया कि कोरेंटीन में आ रहे लोगों को #वेलकम_किट दिया जा रहा है। तथा कोरेंटिंन सेंटर में 3 बार भोजन कराया जा रहा है। केंद्रों पर डॉक्टर की टीम द्वारा उनकी जांच की जा रही है। एवं प्रशासन द्वारा मेन्टल वेलनेस प्रोग्राम भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरेंटिंन सेंटर की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश तथा लॉक डाउन 4.0 में छूट :
1-औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों की छूट रहेगी।
2. निर्माण गतिविधियां जारी रह सकेंगी।
3. गोदाम खोलने की छूट।
4. हार्डवेयर दुकानें/निर्माण से जुड़ी वस्तुएं/सभी बुक शाॅप/स्टेशनरी शाॅप/टेलीकाॅम कंपनियों के रिटेल आउटलेट।
5 जिले में मोबाइल फोन, घड़ियां, इलेक्ट्राॅनिक्स जैसे टीवी, आईटी से संबंधित उत्पाद जैसे कंप्यूटर और उपभोक्ता विद्युत उत्पाद जैसे रेफ्रिजरेटर/एयर कंडीशनर/एयर कूलर आदि की सर्विस सेंटर खुलेंगी।
6. निजी कार्यालय खुलेंगे ।
7. ई-काॅमर्स (आवश्यक और गैर-आवश्यक दोनों)
8. खुदरा शराब की दुकानें उत्पाद विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार खुलेंगी।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel