राजमहल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लॉक डाउन उल्लंघन मामले में तीन दुकानें सील



कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनर जिला प्रशासन कुछ सख़्त फ़ैसले ले रहा है। ज्ञात हो की कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में लॉक डाउन किया गया है, तथा सोशल डिस्टेनसिंग के अनुपालन का सख़्त निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया है, की राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में कुछ दुकानों को अवैध रूप से खोलने, एवं बिना अनुमति के खोले रखने तथा सोशल डिस्टेनसिंग का अमुपालन न करने के एवज में सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राजमहल थाना अंतर्गत तीन दूकानो को राजमहल अंचल अधिकारी सरोजनी एनी तिर्की एवं राजमहल कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की के द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन के मामले मे सील किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री सत्यार्थी ने बताया कि जिन दुकानदार की दुकानें सील की गईं हैं वह क्रमश इस प्रकार है रंजन ठंडा स्टोर, पोद्दार बर्तन भंडार एवं मदीना सरकार के दुकान को सील किया गया हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री सत्यार्थी ने बताया कि लॉक डाउन एवं  सोशल डिस्टेनसिंग वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बेहद अहम तथा यह सभी दुकानदारों, बैंकों को निश्चित ही सुनिश्चित करना चाहिए सामाजिक दूरी दुकानदारों या बैंकों की ज़िम्मेदारी है.

 तथा वह आवश्यक सामग्रियों की बिक्री सरकार तथा प्रशासन के निर्गत किये निर्देश के अनुसार ही करें, अगर वह इन निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाते हैं या लॉक डाउन में अनुमति के बिना कोई दुकान खोलते पाए जाते हैं, तो प्रशासन उनपर कोई नरमी नहीं बरतेगी तथा आवस्यक कार्यवाई भी करेगी।


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel