दर्जनों परिवार राशन से हुए वंचित
May 15, 2020
Edit
उधवा/साहेबगंज: विश्व महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देशभर में लाकडाउन03 लागू है। इस महामारी से छुटकारा पाने को लेकर सरकार तथा प्रशासन पूरी ताकत के साथ हर संभव प्रयास कर रही है। लोग भूखे न रहे इसके लिए राशन भी उपलब्ध करा रही है।
इसके बावजूद प्रखंड के कई गांवों में काफी संख्या में राशन से वंचित हैं।ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार पंचायत उत्तरी बेगमगंज में अब भी लोग राशन से वंचित हैं।
आनलाईन आवेदन के आधार पर लाभुकों को अनाज दो बार तो किसी को एक बार मिला है।इसके अलावा कई परिवारों को एक बार भी अनाज नहीं दिया गया है।
वही ग्रामीण श्रवण कुमार मंडल का कहना है कि आनलाईन मेरी मां के नाम से है और एक बार ही 10 किलो चावल मिला है। वहीं रुपचंद मंडल,अष्टमी देवी, पुतुल देवी तुलसी देवी,सोरिया बेवा अन्य का कहना है कि हमलोगों को एक बार भी राशन नहीं दिया गया है।
इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उधवा का कहना है कि पंचायत स्तर से वंचित परिवारों को चिन्हित कर जिला में प्रस्ताव भेजा जाएगा।