ना Corona का ख़ौफ़ ना ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल, शराब के शौकीन...



दिल्ली में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों को ना कोरोना वायरस का खौफ़ है, ना ही शराब के भारी विशेष कोरोना शुल्क का। दिल्ली समेत भारत के कई इलाके में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात है।


यहां भीड़ को काबू में रखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात किया गया, गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में दी गई ताजा रियायत में, सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की करीब 150 सरकारी दुकानें खोलने की इजाजत मिली है। सोमवार को भीड़ के अनियंत्रित हो जाने के बाद शराब की कई दुकानों को बंद कर दिया गया था, क्योंकि लोग सामाजिक दूरी के नियम की परवाह नहीं कर रहे थे। बाद में रात को, दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया।

यह भी पढ़ें: साहिबगंज न्यूज़ को आपकी जरुरत

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर अव्यवस्था के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें दिल्ली में शराब की बिक्री का वक्त बढ़ाने की सलाह दी गई है। दुकान खुलने का समय नौ बजे से है। मैं शराब के लिए सुबह आठ बजे से कतार में लगा था.



यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद नई बीमारी ने दी दस्तक...

शराब पर 'कोरोना शुल्क' लगाने के सरकार के फैसले के बारे में पूछने पर शराबियों ने कहा ''इससे हमें फर्क नहीं पड़ता'' ऐसे भी कई लोग थे जो दूसरे दिन भी शराब नहीं खरीद पाए। लेकिन वहां लगभग 400-500 लोगों की लंबी कतारें थीं। सरकार ने इतनी कीमत बढ़ा दी है और फिर भी कोई इसे खरीदने की कोशिश करता है, तो भी यह नहीं मिलती है।


साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें.

Related News

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel