चाँदशहर के पांच सौ मजदूर प्रयागराज में फंसे, रोजगार खत्म, मानसिक तनाव से बढ़ा बिमारी का खतरा




उधवा/साहेबगंज: कोविड-19 को लेकर देश भर लगाए गए तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है।लाकडाउन के कारण पांच सौ मजदूर अभी भी प्रयागराज के तुलसीपुर व झूसी थाना करेली में फंसे हुए है।

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन...

मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के चाँदशहर के काफी संख्या में मजदूर मजदूरी करने दो तीन माह पहले प्रयागराज गये थे।

लेकिन मजदूरी समाप्त कर घर लौटने ही वाले थे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने के साथ ही मजदूर अपने घर आने का सपना संजोए बैठे थे एवं घर में अपने बाल बच्चों परिजनों के साथ समय बिताने ही वाले थे कि मजदूरों की मन की बात मन में ही रह गयी।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद नई बीमारी ने दी दस्तक, पूरी दुनिया अलर्ट...

उधर मजदूरों को लाकडाउन के कारण सभी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।सरकार के द्वारा राज्य से बाहर प्रवासी प्रत्येक मजदूरों के खाते में दो दो हजार रुपए देने की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी ओर जिनके बैंक खाते नहीं खुले रहने से इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद नई बीमारी ने दी दस्तक...

प्रयागराज में मजदूर लोग पहले ही काफी दिनों से थे।इधर छः सप्ताह लाकडाउन ने इनकी मुश्किल और बढ़ा दिया है, और मानसिक तनाव से ग्रस्त हो चुके हैं।मजदूरों की इन हालात में अगर घर नहीं लाया जाएगा तो कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले सभी गंभीर मानसिक बिमारी का शिकार हो सकते हैं।क्योंकी सबके मां बाप और बाल बच्चे से प्यार है।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें.



Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel