बेटा कर रहा था ऑनलाइन क्लास, पिता के खाते से उडें दो लाख
Jun 7, 2020
Edit
बेटा कर रहा था ऑनलाइन क्लास, पिता के खाते से उडें दो लाख
करीब आधे घंटे बाद लौटे तो बेटे ने मोबाइल वापस कर दिया। मोबाइल में एस.बी.आई. का ढेर सारा मैसेज देखकर वह चौंक उठे। मैसेज पढ़ने पर पता चला कि उनके खाते से आठ-दस बार में 2 लाख 12 हजार 835 रुपए की निकासी हो चुकी है।
जब इस संबंध में उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान एक मैसेज आया था जिसे एक्सेप्ट कर उसने ओ.टी.पी. भेजा उसके बाद होमवर्क करने में वह व्यस्त हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल में फोन पे, गूगल पे और यूनो तीनों लोड हैं। अब किस माध्यम से पैसे की निकासी की गई है इसकी उसे जानकारी नहीं है। पीड़ित ने घटना की सूचना एसबीआई केदला और चरही ओपी पुलिस को दी है।
सी.सी.एल. कर्मी ने बताया कि शुक्रवार से ही पुलिस को मामले की जानकारी देने के लिए वह आवेदन लेकर भटक रहा था। पहले चरही पुलिस ने घाटो ओपी क्षेत्र में बैंक होने का हवाला देकर आवेदन नहीं लिया। जब घाटो ओपी पुलिस को शिकायत करने गए तो घटना क्षेत्र चरही ओपी में होने के कारण आवेदन नहीं लिया गया।
अंत में हार कर उसने शनिवार को रामगढ़ एसपी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने चरही ओपी में ही आवेदन देने की बात कही। उसके बाद उसने हजारीबाग एस.पी. से बात कर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के कहने पर चरही पुलिस ने आवेदन स्वीकार किया।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.