पहली बार साहिबगंज पहुची श्रमिक ट्रेन...
Jun 6, 2020
Edit
पहली बार साहिबगंज पहुची श्रमिक ट्रेन
साहिबगंज: कोरोना वायरस के प्रकोप में पूरी दुनिया lockdown है, इसी बिच स्पेशल ट्रेन के जरिये प्रवासी मजदूरों वे श्रमिकों को घर भेजा जा रहा है.
इसी बिच पहली बार स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों वे श्रमिकों को लेकर साहिबगंज पहुची है, जिसमे साहिबगंज समेत झारखण्ड के गिरिडीह,धनबाद, दुमका, पलामू, गुमला, रामगढ, हजारीबाग, रांची, गोड्डा वे अन्य जिले से लोग मौजूद थे.
सभी को बसों में पॉलिटेक्निक कॉलेज जिला स्क्रीनिंग सेंटर भेजा गया, वहां थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को उसके जिले में भेजा जायेगा वे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन या गवर्नमेंट क्वारंटाइन में ग्रीन वे रेड जोन के हिसाब से रखा जायेगा.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.