साहिबगंज में कोरोना ने फिर दिया दस्तक, आज फिर पॉजिटिव की पुष्टि...
Jun 22, 2020
Edit
साहिबगंज में कोरोना ने फिर दिया दस्तक, पॉजिटिव की पुष्टि
साहिबगंज: साहिबगंज में फिर कोरोना ने अपना पैर पसार लिया, आज उपायुक्त वरुण रंजन ने कोरोना होने की अभी अभी पुष्टि की है.
साहिबगंज ज़िले में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उपयुक्त ने जानकरी दी है कि कोलकाता रानीघाट से आये हुए युवक का कोरोना रिजल्ट पोजेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया युवक की उम्र 19 वर्ष है जो मज़हरटोला सहिबगंज का रहने वाला है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वह कोरोना का मरीज़ एसिपमटोमेटिक है। उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि उक्त संक्रमित युवक को फिलहाल राजमहल covid-19 अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है एवं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
बता दें कि साहिबगंज जिले में पूर्व में तीन कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई थी जो स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, पर अब फिरसे कोरोना ने साहिबगंज में दस्तक दिया है,
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें