सरेंडर करने के बाद चोर निकला कोरोना पॉजिटिव...
Jun 21, 2020
Edit
सरेंडर करने वाला चोरी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
झारखण्जड के मशेदपुर से चोरी का आरोपी कोरोना पॉजिटिव. चोर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है उसके संपर्क में आने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
चोरी के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कोर्ट बंद करने की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार चोरी के आरोपी ने शुक्रवार को प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ए जॉन की अदालत में सरेंडर किया था.
वह गोलमुरी थाना के तहत चोरी के मामले का आरोपी है. साकची पुराने जेल को क्वारंटीन जेल बनाया गया है. उसे वहीं भेजा गया है. कोर्ट की हाजत के पुलिस कर्मी, अधिवक्ता और समेत अन्य कई लोग उसके संपर्क में आए थे.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें