पीएम आवास योजना में बिचौलिया हो रहे मालामाल, लाभुकों से ले रहे मोटी रकम
Jun 5, 2020
Edit
पीएम आवास योजना में बिचौलिया हो रहे मालामाल, लाभुकों से ले रहे मोटी रकम, नही हो रही बिचौलिया पर कोई कार्यवाई
केन्द्र से लेकर राज्य सरकार गरीबों को निशुल्क में पक्का आवास मुहैया कराने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है।लेकिन लाभुक ठगी का शिकार हो रहे है। जानकारी के मुताबिक राजमहल, तालझारी, बरहेट, उधवा, बरहरवा वे विभिन्न प्रखंड के सभी पंचायत की है।
जहां पीएम आवास योजना में बिचौलियों द्वारा 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक कि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। विदित हो कि इस समस्या को लेकर जिला अधिकारियों ने दिशानिर्देश देते हुए कहा था कि जिन लाभुकों का चयन पीएम आवास योजना के लिए हुआ है उन्हें आवास मिलेगा।
इस योजना पर निगरानी रखी जा रही है। पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में लूट खसोट का मामला ज्यादा गंभीर होते जा रहा है।
समस्या रुकने के वजह जस की तस बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लाभुकों का पक्का मकान है, उनलोगों के पास से 30 हजार से 40 हजार रुपये वसूलते है।
पीएम आवास पर लाभुकों के पास रुपये के लिए दबाव बनाया जा रहा है नहीं देने पर यह धमकी दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द पैसा दे दो नही तो हम तुहारा पीएम आवास से नाम डिलीट कर देंगे। डर से लाभुक बाध्य होकर बिचौलियों को भारी भरकम रकम देने को बाध्य हो जाते है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.