फिल्मी अंदाज में फर्जी अकाउंट बनाकर विवाहिता से की दोस्ती, फिर किया अपरहण...
Jun 23, 2020
Edit
फिल्मी अंदाज में युवक ने फर्जी अकाउंट बनाकर विवाहिता से की दोस्ती,फिर किया अपरहण
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के एक युवक ने फर्जी फेसबुक बनाया तथा फिर बाद में फिल्मी अंदाज में विवाहिता महिला का अपरहण कर लिया।
बताया जा रहा है कि बीते सात माह पूर्व महिला की शादी हुई थी। विवाहिता अपने पिता के घर पर रह रही थी। पांच महीने से उक्त युवक ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया। मामले को लेकर विवाहिता के पिता ने इसकी लिखित शिकायत राधानगर थाना मे दर्ज की थी।
वही लिखित आवेदन के अनुसार विवाहिता के पिता ने उक्त युवक के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दोस्ती की फिर बाद में उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपरहण कर लिया।
युवक ने अपना नाम राहुल राज चौधरी नाम से दोस्ती की थी।बाद में पता चलने पर असली नाम सिकुरुद्दीन शेख सामने आया।वही विवाहिता के पिता ने आवेदन पर अपनी पुत्री की बरामदी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें