sahibganj कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र पूरी तरह सील...


साहिबगंज: साहिबगंज के मजहरटोला में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद गंगा नगरी साहिबगंज में ये पहला मामला है के शहर के बीचो बिच कोरोना ने दस्तक दिया है. हालाँकि पहले भी साहिबगंज जिला में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए और ठीक होकर घर भी चले गए पर वो शहर से काफी दूर था.

पर इस बार कलकत्ता से आए युवक का कोरोना पॉजिटिव निकलने से माहोल पूरा बदल गया है. युवक सिर्फ 19 साल का है 16 जून को कोलकत्ता के रानीघाट से साहिबगंज आया था. 22 जून को रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया, जिससे शहर में ही कोरोना ने दस्तक दे दिया दिया. हालांकि उसे covid-19 अस्पताल राजमहल शिफ्ट कर दिया गया है।


कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके घर आस पास 14 दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है किसी भी प्रकार का आवाजाही पूरी तरह बंद है, साथ ही आज फिर दुबारा मजहरटोला के हर गली को सेनेटाइजर क्या गया.

काँटेन्मेंट ज़ोन की निगरानी हेतु पुलिस बल की तैनाती की गयी है ताके नियम का पालन अच्छी तरह हो सके और ना ही काँटेन्मेंट जोन के कोई अंदर आसके और ना ही अंदर से बहार जाये. प्रसासन पूरी तरह सावधानी बरत रही है. लोगों को घरों में रहने हेतु जागरूक करने,

प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग, तथा मेडिकल सुविधा हेतु, सेनिटीज़शन, होम टू होम सर्वे, मेडिकल जांच, आरोग्य सेतु एप्प के इन्स्टालमेन्ट, आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति, काँटेन्मेंट ज़ोन एवं बफर जोन की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना आदि के लिए टीम तथा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज सदर प्रतिमा कुमारी को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

काँटेन्मेंट ज़ोन एवं बफर ज़ोन के भीतर किसी प्रकार के प्राइवेट तथा सरकारी संस्थान अगले अनुमति तक नहीं खुलेंगी।काँटेन्मेंट ज़ोन के प्रभाव में आने के पश्चात इस क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासी अपने घरों से नहीं निकलेंगे। इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र के भीतर जिला प्रशासन लोगों को आवस्यक सामग्रियां एवं ज़रूरी दवाएं उपलब्ध कराएगा इसके लिए  जिला प्रशासन ने एक टीम गठित की है।


साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel