गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने नाव चालक को किया गिरफ्तार,गौ तस्कर फरार


गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने नाव चालक को किया गिरफ्तार,गौ तस्कर फरार

उधवा/साहेबगंज:  बरसात के मौसम शुरू होने तथा नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ अपराध एवं तस्करी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। अनलोक 1.0 लागु है, जिसका गलत इस्तेमाल कर तस्कर चांदी काटने में जुटे हैं।

बीते रविवार राधानगर थाना क्षेत्र के गांव मीरनगर में गौ तस्करी में ग्रामीणों ने गौ तस्करी में ले जाने की सूचना राधानगर पुलिस को दी। प्रशासन ने तत्वरित कारवाई करते हुए नाव चालक को हिरासत में लिया गया।


सूत्रों के अनुसार दोपहर में दो गौ तस्कर जुगाड़ गाड़ी में चार गाय को रस्सी से पैर बांध मीरनगर घाट में उतारा गया तथा वहीं इंजन युक्त नाव में चढ़ाते  देख ग्रामीणों ने तस्करों से पुछताछ करने पर दोनों तस्कर बहाना बना कर वहां से भाग गया।

तस्कर के साथ नाव चालक जल्दी बाजी दिखाते हुए नाव चालू कर भाग रहे थे तभी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त नाव चालक को पकड़ लिया और तस्करी में ले जा रहे चार गाय को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया गया है।

तस्कर पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में गंगा नदी के सुनसान रास्ते से पश्चिम बंगाल के सिमलतल्ला,खेजुरिया, पंचानंदपुर राजनगर,धुलियान इत्यादि के रास्ते गाय एवं बैल बंगलादेश में तस्करी किया जाता है।

इन दिनों राधानगर थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में मवेशियों की चोरी आम बात हो गई है। मौके पर एसआई अमन कुमार सिंह एवं पुलिस के जवान के अलावे  ग्रामीण सनातन मंडल,विजय पंडित भारत मंडल, अतुल मंडल,
विक्रम मंडल आदि मौजूद थे। इधर नाव चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel