तैयार है 100 बेड वाला विशेष कोरोना अस्पताल अब साहिबगंज शहर में...
Jul 21, 2020
Edit
तैयार है 100 बेड वाला विशेष कोरोना अस्पताल अब साहिबगंज शहर में
साहिबगंज: उपायुक्त चितरंजन कुमार के आदेश से साहिबगंज शहर में ही अब कोरोना विशेष अस्पताल उपलब्ध हो चूका है. आज देर रात जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने साहिबगंज जिले के लोहंडा में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बन रहे दूसरे विशेष कोविड-19 हॉस्पिटल का जायज़ा लिया.तथा वहां साफ सफाई एवं मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी व्यवथाओं को सुनिश्चित किया। यह विशेष कोविड अस्पताल बन कर तैयार हो चुका है तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Also read: साहिबगंज में कोरोना का रिकॉर्ड, आज...
साथ ही बता दें कि यह विशेष कोविड-19 अस्पताल 100 बेड की क्षमता का होगा तथा यहां डॉक्टर एवं मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है।.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.