साहिबगंज में कोरोना का रिकॉर्ड, आज सबसे जयादा पॉजिटिव मामले...


साहिबगंज में आज 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले


साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें 16 पुरुष तथा 7 महिलाएं हैं.

आज साहिबगंज सदर से 12, राजमहल से 3, बरहरवा से 3, बरहेट से 4, पतना से 1 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गया हैं। सदर अस्पताल में हुई ट्रू नेट टेस्टिंग में आज 12 तथा धनबाद से RTPCR कोविड-19 टेस्ट से 11 लोगो को पॉजिटिव पाया गया है।


इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

साहिबगंज जिले में अभी तक कोरोना के 83 सक्रिय केस हैं साथ ही 27 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं वे  2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। साहिबगंज जिले में अभी तक कुल 112 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है, यह रिपोर्ट आज शाम 6 बजे तक कि है

साथ ही अच्आछी खबर ये है की आज 2 कोरोना संक्रमित मरीजों स्वस्थ होकर घर वापस गए है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel